डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश पकड़ाए, लाखों का चोरी का माल जब्त
बदमाशों ने लसूडिया क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर, स्कीम 78 , लोहा मंडी , एसआर कंपाउंड में कई नकबजनी की घटनाएं कबूली
इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे लाखों रुपए का चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
20 सितंबर की रात्रि में बदमाश आरोपी 1. दुर्गेश पिता मोहन सालवी 24 साल 2. विकास कुमार पिता लक्ष्मण महतो 22 साल 3. विशाल पिता प्रकाश सेजुलकर उम्र 22 साल 4. सूरज पिता गजानंद ओटले उम्र 22 साल 5. सागर पिता अनिल महाले उम्र 24 साल। सभी निवासी राहुल गांधी नगर लसूडिया इंदौर व 6. राहुल पिता दिलीप खुले 24 साल निवासी 46 बजरंग नगर लसूडिया इंदौर को डकैती की योजना बनाते हुए खतरनाक हथियारों सहित गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में लसूडिया क्षेत्र से स्कीम 78, महालक्ष्मी नगर, एसआर कंपाउंड ,व न्यू लोहा मंडी में अलग-अलग चार जगहों से चोरी करना स्वीकार किया। न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड लिया गया। आरोपी गणों से चोरी किया गया 7,00,000 रुपए की कीमत का सोना , चांदी, पीतल, व अवैध हथियार जप्त किए गए हैं। चोरी किया गया कुछ मशरुका आरोपीगण ने नशा करने के लिए हेराफेरी कर खर्च किया है। पूरा माल बदमाश नहीं बेच पाए जो आरोपियों के पास से बरामद किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी, उपनिरीक्षक अरुण मलिक, उप निरीक्षक संजय बिश्नोई ,सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी, आरक्षक गण प्रमोद गिल, नरेश चौहान, अजय प्रजापति, धनराज वाघेला , प्रणीत भदोरिया व सोनू पांडे की सराहनीय भूमिका रही।