बाइक सवार बदमाशों ने आधी रात को चलाई गोली

उज्जैन।

आधी रात को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक युवक को रोका और हवाई फायर कर भाग निकले। गोली चलने की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

 

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि सागर रोड स्थित राजीव नगर में रहने वाला ललित पिता शिवनारायण सूर्यवंशी रात 12 बजे के लगभग घर लौट रहा था उसी दौरान बाइक पर सवार होकर हाय दो बदमाशों ने उसे इंदिरा गांधी प्रतिमा के समीप रोका और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बाइक पर बैठे एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और हवाई फायर करते हुए मौके से भाग निकले। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। ललित सूर्यवंशी का कहना था कि वह गोली चलाने वालों को पहचानता नहीं है। पुलिस ने घटनाक्रम के बाद ललित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है गोली चलाने वालों का सुराग घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर तलाशा जा रहा है।

Author: Dainik Awantika