मोदी की उज्जैन यात्रा के पहले बड़ी कार्रवाई, महिदपुर, जीवाजीगंज और चिमनगंज क्षेत्र में रेड, तीनों क्षेत्र से एक- एक सदस्य गिरफ्तार, दस्तावेज भी बरामद,
उज्जैन शहर और महिदपुर में एटीएस द्वारा पीएफआई सदस्यों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। एटीएस ने उज्जैन से दो और महिदपुर से एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अलसुबह हुई है। इसे पुरी तरह से गोपनीय रखा गया। गिरफ्तार किए गए पीएफआई के सदस्यों के यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामांग्री भी मिली है। इससे पहले भी एनआईए ने उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षैत्र के आजाद नगर से पीएफआई के 1 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि पीएफआई एक ऐसा संगठन है जिस पर बीते सालों में आंतक की कई घटनाओं में शामिल होने के आरोप लगते रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे में गडबडी फैलाने के लिए भी पीएफआई काम करती आई है। उज्जैन में भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूम्बर को आएंगे। उससे पहले एटीएस और एनआईए द्वारा कार्रवाई होना बड़ा अलर्ट है।