उज्जैन में आज ” शिव- राज”
मंत्रियों का जमावड़ा, महाकाल की नगरी में पहली बार कैबिनेट की अहम बैठक, महाकाल कारीडोर का अवलोकन, शिव सृष्टि का प्रस्ताव हो सकता है पास
उज्जैन। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार दोपहर 12.30 बजे उज्जैन में है। यानी उज्जैन में आज शिव का राज है। शिव के पूरे गण मौजूद। जो नहीं आ पाए हैं, वे वर्चुअल जुड़ रहे हैं। स्थान कलेक्टर आफिस का संकुल भवन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और महाकाल प्रांगण के लोकार्पण की तैयारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों से चर्चा करेंगे। बैठक में महाकाल प्रांगण में नवविकसित क्षेत्र का नाम “शिव सृष्टि’ रखने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। 11 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ये बैठक अहम मानी जा रही है।
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पहली बार उज्जैन में होने जा रही है। पहले यह बैठक भोपाल में होना तय थी मगर इसी दिन मुख्यमंत्री के देवास दौरे को देखते हुए बैठक पड़ोसी शहर उज्जैन में करने का निर्णय लिया गया। इसकी व्यापक तैयारीं सोमवार को शुरू हो गई। मुख्यमंत्री और मंत्रिगण महाकाल प्रांगण में हुए 316 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का अवलोकन भी करेंगे।