एनआईए के बाद उज्जैन में एटीएस टीम की दबिश
उज्जैन। टेरर फंडिंग और आतंकी गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के शामिल होने पर सुराग मिलने के बाद एनआईए और ईडी सक्रिय नजर आ रही है। पूरे देश में पीएफआई संगठन के सदस्यों की धरपकड़ की जा रही है। अब एटीएस ने भी कमान संभाल ली है। सोमवार-मंगलवार रात एक बार फिर उज्जैन से एटीएस ने 4 सदस्यों को पकड़ा है।
21-22 सितंबर की रात एनआईए की टीम ने उज्जैन में दबिश दी थी और आगर रोड पर स्थित आजाद नगर से पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के प्रदेश सचिव जमील शेख को पकड़ा गया था। एनआईए ने ईडी के साथ मिलकर देश के 13 राज्यों में दबिश देकर 106 सदस्यों को पकड़ा था। उज्जैन से पकड़े गए पीएफआई संगठन के प्रदेश सचिव को भोपाल की विशेष कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिनों की रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद पीएफआई से जुड़े कुछ और सदस्यों की जानकारी सामने आई। जिनकी गिरफ्तारी के लिए एटीएस को कमान सौंपी गई। टीम मंगलवार अलसुबह उज्जैन पहुंची और जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नयापुरा से जुबेर पिता नजीर को हिरासत में लिया। जुबेर केडी गेट मंसूरियान मस्जिद का इमाम होना सामने आया है। दूसरी कार्रवाई नगरची बाखल में इसाक खान को हिरासत में लेकर की गई। जिसकी नलियाबाखल में एडवांस फेब्रिकेशन नाम से दुकान होना बताई जा रही है। वही पीएफआई के तीसरे सदस्य आकिब खान को अवंतीपुरा क्षेत्र से पकड़ा गया। तीनों के पास से दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। एटीएस की टीम महिदपुर पहुंची थी जहां नागौरी मोहल्ला से मोहम्मद आजम नागौरी को हिरासत में लेने के बाद टीम भोपाल के लिए रवाना हो गई। एटीएस कार्रवाई की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई लेकिन माना जा रहा है कि एनआईए की गिरफ्त में आए पॉपुलर फं्रट आॅफ इंडिया के प्रदेश सचिव की निशानदेही पर ही एटीएस ने 4 सदस्यों को पकड़ा है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में कुछ और सदस्यों को पकड़ा जा सकता है।