रंजिश में युवक की हत्या 24 घंटे में पकड़ाया आरोपी

उज्जैन। रंजिश में की गई हत्या के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर पुलिस ने चाकू बरामद किया है। आरोपी पर 9 मामले दर्ज है और कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर आया था। राघवी टीआई रोहित पटेल ने बताया कि 25 सिंतबर की रात ग्राम बरखेड़ी में रहने वाली श्यामूबाई के घर के बाहर रात 8 बजे के लगभग गोपाल पिता रामचंद्र चौहान 40 वर्ष की पुरानी रंजिश के चलते राहुल पिता बाबूलाल मोंगिया ने पेट और सीने पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या में राहुल का नाम सामने आते ही उसकी गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीम बनाई गई। आरोपी हिस्ट्रीशिटर बदमाश था, जिसके चलते उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू करते हुए 24 घंटे बाद गांव के हनुमान मंदिर के पास से हिरासत में ले लिया गया। उसकी निशानदेही पर चाकू बरमाद किया है। मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

Author: Dainik Awantika