3 माह से बंद दफ्तर को पुलिस ने किया सील

उज्जैन। पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया पर प्रतिबंध लगते ही पुलिस ने इतनी जल्दबाजी दिखाई कि 3 माह पहले बंद हो चुके दफ्तार को सील कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लगाई गई सील को कुछ देर बाद ही यह कहकर खोल दी गई कि प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर कार्रवाई की जाएगी।
टेरर फंडिंग और आतंकी गतिविधियों में पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के शामिल होने के सबूत मिलने पर केन्द्र सरकार ने पूरे देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिये। इस दौरान उज्जैन पुलिस ने इतनी जल्दबाजी दिखाई कि बुधवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ मालवा स्टील की गली तोपखाना जा पहुंची। यहां शफी सेठ रेसीडेंसी मल्टी में फ्लैट नम्बर 205 का पीएफआई का दफ्तर मानकर सील कर दिया गया। सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के कुछ देर बात ही पता चला कि उक्त फ्लैट में लगने वाला दफ्तर तीन माह पहले ही बंद हो चुका था। फ्लैट किराए से दिया गया। पुलिस को गलती का अहसास होते ही लगाई गई सील हटाई गई। हवाला दिया गया कि प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन देर शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। सुबह कार्रवाई के दौरान महाकाल, खाराकुआं, कोतवाली थाना पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ का फोर्स भी तैनात था।