पुलिस को देख भाग रहे थे, मिली स्मैक की 90 पुड़िया
उज्जैन। 200 रुपए में स्मैक की पुड़िया बेचने निकले 2 लोगों ने पुलिस को देख दौड़ लगा दी। पीछा कर पकड़ा तो उनके पास से 90 पुड़िया बरामद हो गई। दोनों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। चिमगनंज थाने के एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि महेश पटेल के पेट्रोल पम्प के पास महिन्द्रा शोरुम के सामने सफेद रंग की चैक शर्ट और काले रंग की टीशर्ट पहने 2 लोगों के पास मादक पदार्थ होने की जानकारी मिलने पर प्रधानआरक्षक शैलेष योगी और आरक्षक श्यामवरण गुर्जर के साथ एसआई करण खोवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख दोनों लोगों ने दौड़ लगा दी। दोनों को भागता देख पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक का नाम युसुफ पिता मोहम्मद असलम निवासी बापूनगर और शकील पिता न्याजू खान लोहे का पुलिस होना सामने आया। युसुफ की तलाशी लेने पर 54 पुड़िया और शकील के पास से 36 पुड़िया बरामद हुई। जिसमें स्मैक भरी थी। दोनों को गिरफ्तार कर मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। बुधवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिनों के रिमांड पर लिया गया है। बरामद स्मैक 18.74 ग्राम कीमत 19 लाख होना सामने आई है।