बोला था नहीं लौटूंगा, गंभीर नदी से मिला शव

उज्जैन। 4 दिन पहले मरने का बोलकर निकले युवक का मंगलवार-बुधवार रात गंभीर नदी से शव बरामद हुआ है। परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। बड़नगर मार्ग ग्राम नलवा में रहने वाला विशाल पिता कालूसिंह 22 वर्ष चार दिन पहले घर से यह बोलकर निकला था कि वापस नहीं लौटेगा। कुछ देर बाद उसने कॉल कर बोला कि मर रहा हूं। परिजन उसकी तलाश में निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी चिंतामण थाने पहुंचकर दर्ज कराई। मंगलवार देर रात ग्राम नलवा से गुजर रही गंभीर नदी में युवक का शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। नदी से शव निकाला गया और लापता युवक के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई। परिजनों ने विशाल के रुप में पहचान की। बुधवार को पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल में परिजनों ने बताया कि विशाल ने आईटीआई किया था, 6 माह पहले इंगोरिया में शादी की गई थी। काफी समय से बेरोजगार चल रहा था।

Author: Dainik Awantika