अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन ने मांगों का ज्ञापन दिया

तराना। अशासकीय शाला प्रतिनिधि संगठन तहसील तराना द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार भोपाल के नाम से तराना एसडीएम एकता जायसवाल के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जिसमें मुख्य मांग स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। तहसील संयोजक महेश रावल एवं तहसील सचिव विजय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बीच सत्र में स्कूल शिक्षा विभाग को यह निर्णय लेना गलत होगा। क्योंकि मध्यप्रदेश में बहुत सारे ऐसे स्कूल हैं जिसमें एनसीईआरटी के अलावा अन्य प्रकाशन की किताबो का उपयोग किया जाता है।जिससे छात्रों के हित को लेकर सत्र प्रारंभ में यह निर्णय लेना चाहिए।जिससे छात्रों की पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारियां हो सके। तथा आरटीई का सत्र 2020-21 एवं 2021-22 का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। इस दौरान प्रतिनिधि संगठन के सचिव विजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष गंगाराम मालवीय, शिवराम यादव, दिनेश हरड, लखन कुमावत, कमल मालवीय, देवेंद्र रावल, जुगल किशोर पाटीदार उमेश साहू आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी संगठन अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर ने दी।

Author: Dainik Awantika