गरबे में गैर हिंदू एंट्री न करें : उज्जैन में लगे पोस्टर, इंदौर में 2 दिन में 8 मुस्लिम युवक पकड़े
ब्रह्मास्त्र उज्जैन/इंदौर
इस नवरात्र गरबा उत्सवों में पहचान पत्र दिखाने पर ही एंट्री दी जा रही है। पहली बार ऐसी स्थिति बनी है। कुछ जगह तो गरबा पंडालों के बाहर बोर्ड लगाकर लिखा गया- गैर हिंदू एंट्री न करें…। इंदौर में 2 दिनों में चोरी-छिपे गरबा पंडालों में घुसे 8 मुस्लिम युवक पकड़े गए। पुलिस ने इन पर एक्शन भी लिया है। युवकों पर पहचान छिपाकर एंट्री और लड़कियों पर अश्लील कमेंट्स करने जैसे आरोप हैं। उज्जैन में गरबे में आ रहे पार्टिसिपेंट्स के आईडी कार्ड चेक करने के अलावा उन्हें तिलक भी लगाया जा रहा है। नवरात्र शुरू होने से 15 दिन पहले ही मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने साफ कर दिया था कि गरबे में आइडेंटिटी कार्ड देखकर ही एंट्री दी जाएगी। ग्वालियर में उन्होंने कहा था- बगैर आईडी गरबे में कोई एंट्री नहीं कर सकता। गैर हिंदुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था- गरबे लव जिहाद का जरिया बन चुके हैं। महिलाओं की सुरक्षा जरूरी है। गरबा नृत्य मां भगवती की उपासना है। इसमें किसी दूसरे धर्म के लोगों, जो हिंदू बेटियों और महिलाओं के साथ अभद्रता करें, को शामिल होने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।