पुलिसकर्मी को झांसा देकर खाते से उड़ाए डेढ़ लाख
उज्जैन। आॅनलाइन फ्रॉड करने वाले शातिर बदमाश ने बैंक अधिकारी बनकर पुलिसकर्मी को झांसा दे दिया। केश रिवार्ड मिलने का हवाला देकर खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिये गये। पुलिस अब प्रकरण दर्ज कर बदमाश का सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।
न्यू स्टेट बैंक कालोनी महाशक्तिनगर में रहने वाले पुनित अवस्थी के मोबाइल पर कॉल आया और कहा गया कि एसबीआई बैंक से बोल रहे है। आपको के्रडिट कार्ड पर केश रिवार्ड मिला है। के्रडिट कार्ड अपडेट नहीं कराया तो रिवार्ड एक्सपायर हो जाएगा। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और विश्वास दिलाने के लिये के्रडिट कार्ड पर लिखे नम्बर और मोबाइल नम्बर चैक करने की बात कहीं। पुलिसकर्मी पुनित ने दोनों नम्बरों का मिलान किया तो उसे कॉल बैंक से आने का विश्वास हो गया और उसने के्रडिट कार्ड की डिटेल बताते हुए मोबाइल पर आया ओडीपी बता दिया। उसके बाद मोबाइल पर खाते से डेढ़ लाख रुपए निकलने का मैसेज मिला। शातिर बदमाश के जाल में फंसे पुलिसकर्मी ने बैंक पहुंचकर खाता ब्लॉक किया। लेकिन उसके खाते से करीब 64 हजार की राशि निकल चुकी थी, 90 हजार बैंक कार्रवाई के बाद उसे रिफंड हो गये है। मामले में देवासगेट पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।