इंदौर के सिर फिर स्वच्छता का ताज
देश की पहली सेवन स्टार सिटी बना इंदौर
लगातार छठी बार भी स्वच्छता में होगा नंबर वन
इंदौर। सफाई में सफलता का सिलसिला बरकरार रखते हुए इंदौर आज फिर एक नया इतिहास गढ़ने जा रहा है। लगातार छठी बार स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ इंदौर देश की पहली सेवन स्टार सिटी होगा। दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू हमें सफाई के सर्वोच्च सम्मान से नवाजेंगी। हमें यह अवाॅर्ड इसलिए मिल रहा है, क्योंकि लगातार छह सालों तक स्वच्छ सर्वेक्षण में न सिर्फ नं. 1 रैंक बरकरार रखी, बल्कि नए-नए प्रयोग कर वेस्ट टू वेल्थ के सस्टेनेबल मॉडल को स्थापित किया।
एशिया का सबसे बड़ा 550 टन प्रतिदिन की क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट स्थापित कर 2.52 करोड़ की सालाना आय भी शुरू की। दूसरे शहर जहां कचरे की प्रोसेसिंग में करोड़ों खर्च कर रहे हैं वहीं, इंदौर कार्बन क्रेडिट सहित कचरे के उत्पादों से 12 करोड़ रुपए सालाना कमा रहा है। इंदौर इकलौता शहर है, जिसने कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूले और जीरो कॉस्ट मॉडल पेश किया।
अवॉर्ड सेरेमनी में पहली बार निगम सीएसआई, दरोगा व सफाई मित्रों को भी शामिल कर रहा है। 25 लोगों का दल सुबह फ्लाइट से रवाना हुआ। इसके पहले सफाई मित्र पुरस्कार लेने जा चुके हैं। इस बार सीएसआई और दरोगा भी शामिल किए गए हैं, जिनकी सख्त निगरानी और समर्पण से यह मुकाम हासिल हुआ। शहर में 14 जगह अवॉर्ड सेरेमनी लाइव दिखाई जाएगी।