रातापानी में बन रही उज्जैन की रणनीति

पीएम मोदी के 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर कैसा होगा कार्यक्रम…आज करेंगे तय

कोर ग्रुप की बैठक में निगम-मंडल की नियुक्तियों पर भी होगी चर्चा

भोपाल। पंचायत और नगरीय निकाय के चुनावों से फ्री होने के बाद अब भाजपा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। आज भाजपा कोर ग्रुप की बैठक रातापानी में होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल शुक्रवार शाम भोपाल पहुंचे। वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर भी रात में भोपाल पहुंचे।
11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर इस बैठक में रणनीति बनेगी। भाजपा का प्रयास है कि पीएम के इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के हर गांव में धार्मिक माहौल तैयार किया जाए। 11 अक्टूबर को शाम साढे़ छह बजे से गांवों के मंदिरों पर भजन, कीर्तन, दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रमों के आयोजित करने के साथ ही उज्जैन के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाए। ताकि उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक की विशेषताओं को लोग जान सकें और पीएम के कार्यक्रम काे लोग गांवों में देख सकें। स्थानीय कार्यकर्ताओं को लोकल लेवल पर टीवी, एलसीडी स्क्रीन के अलावा प्रोजेक्टर पर पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण दिखाने के लिए इंतजाम करने को कहा गया है। इसके साथ ही निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर होगी चर्चा होगी।