देश में आया 5जी : प्रधानमंत्री मोदी ने की लॉन्चिंग
दिल्ली-मुंबई समेत 8 शहरों में एयरटेल की सर्विस शुरू
जीयो दिसंबर तक देशभर में 5जी देगा
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
देश में आज यानी एक अक्टूबर से 5जी मोबाइल सर्विसेस की शुरूआत हो गई है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विसेस लॉन्च कीं। दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5जी सर्विसेस की शुरूआत की है। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5जी की शुरूआत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5जी डिजिटल कामधेनु है। इस तकनीक से भारतीयों की जिंदगी में हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस आएगी। इससे किफायती हेल्थकेयर सर्विस देना संभव होगा। अंबानी ने कहा कि जीयो के जरिए दिसंबर तक देश के हर कोने में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी। वहीं, भारती-एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने दिल्ली, मुंबई और वाराणसी समेत देश के आठ शहरों में आज से ही 5जी सर्विस देने का ऐलान किया।