सेवानिवृत्ति पर शिक्षकों को दी विदाई

तराना। सीएम राइज स्कूल में पदस्थ पदस्थ सलीम मोहम्मद(भारती) सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालय बिंजल में पदस्थ दिनेश चंद्र पाटीदार सहायक शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर सीएम राइस कैंपस में उनका अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अपने कार्यकाल के अनुभव बताए।तत्पश्चात बैंड से शिक्षकों को उनके घर तक छोड़ने के लिए विद्यालय के छात्र और स्टाफ के सदस्य के साथ गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे। इस दौरान शासकीय कन्या उमावि तराना के प्राचार्य अशोक गहलोत, सीएम राइम्स उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान, सेवानिवृत्त शिक्षक गजेंद्र कुमार जोशी,विजय वर्मा, कल्पना सोनी आदि। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे स्टाफ के सदस्य सुधीर जोशी राजेंद्र चावड़ा महेश परमार प्रेमलता गिरा नवाब हुसैन हेमलता वैष्णव ममता नगर रश्मि यादव संतोष सोनी आदि शामिल रहे।

Author: Dainik Awantika