खरसोद खुर्द मेंमें गरबा महोत्सव की धूम
इंगोरिया। खरसोद खुर्द में नौ दिवसीय नवरात्र के अंतर्गत प्रतिदिन रात्रि में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिव वाटिका ग्रुुप के सदस्यों ने माता जी का पांडाल बना कर स्थापना की है । परिसर में ही गरबो के माध्यम से भक्ति का रंग जमा है ।बालिकाओं के साथ महिलाए भी माता की आराधना में गरबा नृत्य कर रही है ।जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं महिलाए गरबा देखने पहुंच रहे है नवरात्र के समापन पर अंतिम दिन समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया है ।