बुलेट के सायलेंसर से निकल रही थी पटाखों की आवाज
उज्जैन। बुलेट का सायलेंसर मॉडिफाय कराकर कोठी रोड पर वॉक करने वालों के बीच दौड़ाने वाले युवाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर तीन बुलेट और एक जावा बाइक जब्त की है। चालकों पर न्यायालय ने 59 हजार का जुमार्ना किया है।
कोठीरोड पर सुबह-शाम संभ्रात परिवारों के साथ वरिष्ठ नागरिक वॉक के लिये आते है। जिसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल है। इनके बीच कुछ युवा तेज रफ्तार से बुलेट-बाइक दौड़ाते हुए निकलते हैं। जिनके सायलेंसर से पटाखे और गोली चलने की आवाज सुनाई देती थी। आवाज सुनकर वॉक करने वाले दहशत में आ जाते थे। ऐसे बाइकर्स की शिकायत पुलिस से की गई थी। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने अपनी टीम में शामिल एसआई सलमान कुरैशी, एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम, गौरीशंकर, आरक्षक धर्मेन्द्र, अमर और केशव के साथ मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया और तीन बुलेट के साथ एक जावा बाइक चालको को पकड़ा। जिनके सायलेंसर चैक करने पर पटाखे जैसे आवाज निकलना सामने आया। एक चालक नशे में था। पूछताछ करने पर चालकों के नाम कपिल पिता रमेश खत्री निवासी गदापुलिया, विरेन्द्र पिता रमेश जाट कस्तुरी बाग, अनुज उर्फ अनज पिता अशोक बड़ा सराफा और वंश पिता नरेन्द्र नयापुरा सामने आएं। कपिल नशे में था, चारों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां विरेन्द्र पर 16 हजार, अनुज पर 5 हजार, कपिल पर 20 हजार और वंश पर 16 हजार का जुमार्ना किया गया। टीाअई लोधा के अनुसार चारों के खिलाफ अलग-अलग धारा में कार्रवाई की गई है।