उज्जैन में अब कोरोना की पॉजिटिविटी 0.5 प्रतिशत, दुकानों शाम 7 बजे तक खुलेंगी
उज्जैन। जिले में अब कोरोना की पॉजिटिविटी 0.5 प्रतिशत ही रह गई है। यह जानकारी खुद कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में दी।इसको ध्यान में रखते हुए अब बाजार खोलने के लिए धीरे-धीरे समय भी बढ़ाया जाएगा व अन्य छूट भी प्रदान की जाएगी। बैठक में लिए निर्णय अनुसार अब उज्जैन जिले में सभी दुकानें बारी-बारी से एक दिन लेफ्ट व एक दिन राइट के नियम का पालन करते हुए प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके पहले दुकानें बंद करने का समय शाम 6 बजे तक ही निर्धारित था। वहीं कृषि उपज मंडी में भी अब किसान फसल विक्रय के लिए सीधे मंडी आ सकेंगे। अभी तक किसानों को एसएमएस आने का इंतजार करना पड़ता था। बैठक में एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, यूडीए सीईओ सुजानसिंह रावत आदि भी मौजूद थे। सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए।कलेक्टर आशीष सिंह ने उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत कर कहा कि विगत 7 दिनों में उज्जैन जिले में कोरोना की पॉजिटिविटी 0.5 प्रतिशत ही रह गई है। यह जिले के लिए सुखद समाचार है। सभी ग्राम पंचायतें रेड जोन से बाहर आ गई है तथा वर्तमान में जिले में केवल 40 ग्राम पंचायतों में ही संक्रमण है। उज्जैन जिले में वर्तमान में सिर्फ 148 एक्टिव कैसेस हैं। ब्लैक फंगस के 89 मरीज हैं जिनका उपचार चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि अब आगे से कोरोना के जितने भी प्रकरण पॉजिटिव आएंगे उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन के स्थान पर कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा जिससे संक्रमण उनके परिवारजनों एवं दूसरों में फैलने से रोका जा सके।