ईरान में हिजाब के विरोध पर नाक काटी
17 साल की निका का शव कटी हुई नाक और सिर पर 29 घाव के साथ मिला
ब्रह्मास्त्र तेहरान
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन और हिंसा जारी है। रविवार को मरने वालों का आंकड़ा 92 हो गया। प्रदर्शन 16 सितंबर को तब शुरू हुए, जब 13 सितंबर को 22 साल की स्टूडेंट माहसा अमिनी को हिजाब न पहनने के लिए मॉरल पुलिस ने गिरफ्तार किया और 16 सितंबर को उनका शव परिवार को सौंप दिया। शनिवार को विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रहीं 17 साल की निका शकरामी की भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने उनके परिवार को बुलाकर शव सौंपा। निका की नाक काट दी गई थी और सिर पर 29 घाव थे।
164 शहरों में प्रदर्शन
ल्ल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजाब विरोधी प्रदर्शन 164 शहरों तक पहुंच चुके हैं। इनका असर 31 राज्यों में देखा जा रहा है। माहसा की मौत के बाद अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार की मुश्किल यह है कि वो जितना विरोध दबाने की कोशिश कर रही है, ये उतना ही तेजी से फैल रहा है।
ल्ल 17 साल की निका शकरामी की मौत के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया है। दूसरी तरफ, सरकार ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों की धमकी दी है कि अगर उन्होंने विरोध नहीं छोड़ा तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।