ाार्षद चौपड़ा का श्वेतांबर मूर्ति पूजक महासंघ द्वारा झाबुआ में सम्मान

महिदपुर। जिनशासन प्रवर्तक आचार्य श्रीमदविजय नित्यसेन सूरीश्वरजी गुरूदेव की निश्रा में समाज के गौरव श्री सुनील जी सिंघी प्रथम सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार (अहमदाबाद) श्री पारस जी जैन पूर्व मंत्री और विधायक उज्जैन, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा एवं महासंघ समस्त पदाधिकारीगण , क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में आज झाबुआ की पावन धरा पर जैन समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का गुरुदेव के आशीर्वाद पश्चात अभिनंदन कर धर्मनिष्ठ हो समाज जीवन मे जनकल्याण की राजनीति की प्रेरणा प्रदान कर उन्नति के आशीर्वाद साथ यशश्वी उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये प्रदान की गई। इस ऐतिहासिक आयोजन में महिदपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद सुदीप चौपड़ा का शाल अभिनंदन पत्र से सम्मान किया गया । श्री सुदीप चौपड़ा को मिले इस सम्मान पर परिवारजन इष्ट मित्रजनों ने बधाई दी।

Author: Dainik Awantika