इंदौर में डीसी फ्लाइंग स्क्वाड एवं एसीई पद खाली होने से शराब तस्करों की बल्ले- बल्ले
ब्रह्मास्त्र इंदौर। डिप्टी कमिश्नर एक्साइज फ्लाइंग स्क्वाड इंदौर संभाग संजय तिवारी के ट्रांसफर के बाद एवं इंदौर एसीई को सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद से इंदौर जिला पूरी तरह से अवैध शराब के तस्करों के चुंगल में फंस गया है। इंदौर शहर के साथ-साथ इंदौर ग्रामीण क्षेत्र महू, देपालपुर, सांवेर, हातोद तहसील में शराब की तस्करी जोर-शोर से जारी है। शराब तस्कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में बोरियों में भरकर शराब के अवैध अड्डों पर शराब पहुंचा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर देसी शराब के गोदाम पर चार ट्रक प्रतिदिन तस्करी होकर आ रहे हैं। इस गोदाम पर खाली होकर कुछ अन्य दुकानों पर यह तस्करी का माल भेजा जा रहा है। करीब 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी शासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर फ्लाइंग स्क्वाड इंदौर एवं एडीशनल कमिश्नर एक्साइज इंदौर के पद पर किसी को अभी तक भेजा नहीं गया है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर फ्लाइंग स्क्वाड संजय तिवारी के कार्यकाल में नियमित रूप से तस्करों को पकड़ा जाता था। इंदौर के पूर्व एसीई राज नारायण सोनी भी इंदौर जिले में तस्करी पर लगाम लगाने में बहुत हद तक कामयाब हुए थे। उनके द्वारा निरंतर जिले में कार्रवाई करके दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों को तस्कर सहित पकड़ा गया था। संजय तिवारी के ट्रांसफर के बाद तस्करों पर कार्रवाई न के बराबर हो रही है। इंदौर शहर में अनेक बार भी मनमाने तरीके से खुल रहे हैं और बंद हो रहे हैं। बारों पर प्रतिदिन होने वाला स्टॉक चेकिंग का कार्य भी अब नियमित रूप से नहीं हो रहा है। इंदौर जिले में वर्तमान में 180 लाइसेंसी दुकान हैं। पर पूरे इंदौर जिले में करीब 9000 शराब के अवैध अड्डे होने का अनुमान हैं। इन अवैध अड्डों पर अवैध शराब दो पहियों एवं चार पहिया वाहन पर अवैध तरीके से लोड होकर इन अवैध अड्डों पर अवैध शराब पहुंचाई जाती है।