बदनावर में कायस्थ समाज की बैठक हुई
बदनावर। कायस्थ समाज की बैठक सोमवार को यहां निचलावास स्थित धर्मराज बजरंग व्यायामशाला परिसर में संपन्न हुई। कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना कर बैठक शुरूआत की गई। बैठक में समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाई गई। समाज को संगठित कर एक सूत्र में बांधना व समाज की एकता पर बल दिया गया। बैठक में समाजजनों ने भाईदूज के दिन धर्मराज व्यामशाला पर भगवान चित्रगुप्त की महाआरती करने व प्रसादी वितरण करने का निर्णय लिया। बैठक में समाज के वरिष्ठ देवेंद्र माथुर, अमितोष माथुर, कैलाश श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव, महेंद्र माथुर, अरूण माथुर, अरुण मुकेश माथुर, कमलेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, महेश माथुर, रविंद्र माथुर, राजेंद्र माथुर, अविनाश निगम, संतोष श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, उमेश माथुर, सोनू श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, रमेशचंद्र माथुर, मयूर श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, गौरांग माथुर समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।