अंधाधुंध फायरिंग, कम से कम 32 की मौत, हमलावर ने खुद को भी मारी गोली
थाईलैंड। भीड़ पर फायरिंग की खबर आई रही है. फायरिंग में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की सूचना है. थाई पुलिस के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 30 लोग मारे गए.
पुलिस उप प्रवक्ता आर्कोन क्रेटोंग ने रॉयटर्स को बताया, कम से कम 30 लोग मारे गए हैं, लेकिन पूरी जानकारी अभी भी आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोंग बुआ-लम्फू में एक चाइल्डकेयर फैसिलिटी के अंदर एक बंदूकधारी ने गोली चला दी. इसके बाद फायरिंग करने वाले शख्स ने खुद की भी जान ले ली है।