अपहृत युवक का मिला इवेंट, 30 मिनिट में कैद से छुड़ाया
उज्जैन। सिक्युरिटी एजेंसी चलाने वाले युवक को इंदौर से चार बदमाश अपहरण कर बड़नगर ले आए। गुरुवार सुबह 6 बजे इवेंट मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया और 30 मिनिट में युवक को कैद से छुड़ाया लिया गया। पुलिस ने चारों बदमाशों को हिरासत में लेकर सफारी गाड़ी जब्त की गई है।
बड़नगर टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि ग्वालियर के मुरार स्थित आदित्यनगर में रहने वाला प्रभात कुमार पिता रमेशचंद्र दुबे 31 वर्ष कुछ सालों से इंदौर में रहकर सिक्युरिटी एजेंसी चलाने का काम कर रहा है। बुधवार रात उसे बड़नगर के काजीपुरा 52 बीघा क्षेत्र में बन रही बिल्डिंग का चौकीदारी राजा तोमर अपने साथी सचिन तोमर और दो अन्य के साथ इंदौर से अपहरण कर सफारी गाड़ी में डाल बड़नगर ले आया था, जिसे बिल्डिंग के चौकीदार कक्ष में बंद कर रखा गया था। गुरुवार सुबह 6 बजे डायल हंड्रेड पर इवेंट आते ही पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर पहुंच गई। करीब 30 मिनिट रेस्क्यू के बाद प्रभात को छुड़ाया लिया गया और चारों बदमाशों को हिरासत में लिया गया। जिस गाड़ी से युवक का अपहरण किया गया था, उसे भी जब्त किया गया है। जांच में सामने आया कि सचिन तोमर ग्वालियर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ ग्वालियर और इंदौर में 40 अपराधिक मामले दर्ज है। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। राजा तोमर के खिलाफ बदनावर, इंगोरिया और बड़नगर में मामले दर्ज होना सामने आए हैं। 2 अन्यों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है, मामला लेन-देन से जुड़ा होना सामने आ रहा है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।