रिमझिम बारिश में धू-धू कर जला शास्त्रीनगर का रावण
उज्जैन। दशहरा पर्व के दूसरे दिन शास्त्रीनगर में रावण दहन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच रावण तीर लगते ही धू-धू कर जल उठा। गुरुवार को शहर में पांच स्थानों पर रावण दहन किया गया।
दशहरा मैदान पर स्व. लाला अमरनाथ की स्मृति में 59 वां रावण दहन कार्यक्रम मौसम के मिजाज से बिगड़ गया था। बारिश के चलते रावण भीग गया था और 50 लीटर पेट्रोल डालकर जलाना पड़ा था। लेकिन बासी दशहरा पर शास्त्रीनगर में होने वाले रावण दहन का बारिश के बीच शहरवासियों ने पूरा लुफ्त उठाया। मौसम को देखते हुए दोपहर बाद रावण का पुतला खड़ा किया, इस बीच शाम को बारिश शुरू हो गई और रिमझिम का क्रम चलता रहा। आयोजकों बारिश रुकने का इंतजार किया और दहन से पहले सूखी घास रावण में भरी। रात 9.30 बजे जैसे ही रामजी ने बाण चलाया, रावण धू-धू कर जल उठा। आसमान में आतिशबाजी का नजारा देख शहरवासी झूम उठे और जयश्रीराम की गूंज सुनाई देने लगी।