इंदौर के बाहर धार या उज्जैन में बनाना होगा नया बड़ा रेलवे स्टेशन
कैलाश विजयवर्गीय की नजर में 25 साल बाद के इंदौर की परिकल्पना
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर के पूर्व महापौर व प्रदेश के पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 25 साल बाद के इंदौर की परिकल्पना की है। गुरुवार को इंदौर में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि कहा कि जब मैं मंत्री था, तब इंदौर के लिए एक जोनल मास्टर प्लान की कल्पना की थी। उसमें इंदौर, उज्जैन, धार, देवास व खंडवा को जोड़ने की बात कही थी। देवास में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। इंदौर का मौजूदा रेलवे स्टेशन काफी छोटा पड़ेगा। ऐसे में इंदौर के बाहर एक नया रेलवे स्टेशन एक हजार एकड़ जमीन पर धार या उज्जैन में बनाना होगा। 25 साल बाद के इंदौर की कल्पना अभी से करेंगे तो अगले 100 साल तक इंदौर बेहतर होगा। इंदौर के मास्टर प्लान से देवास व अन्य शहरों के मास्टर प्लान को लिंक करना होगा। इंदौर में भविष्य के हिसाब से चार सराफा मार्केट, पांच बर्तन बाजार और 10 कपड़ा बाजार बनाना होंगे। तभी इंदौर भविष्य में रहने लायक शहर बनेगा।
इंदौर के मास्टर प्लान में धार, पीथमपुर व देवास का मास्टर प्लान भी होगा शामिल
मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार इंदौर के मास्टर प्लान में 79 गांवों को शामिल किया जाना है। साथ ही धार, पीथमपुर व देवास का मास्टर प्लान भी इसमें शामिल किया जाएगा।