इंदौर-भोपाल से दो प्लेन हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी
कालापीपल से संदिग्ध युवक भोपाल क्राइम ब्रांच की हिरासत में
इंदौर। एक अनजान कॉल ने भोपाल एयरपोर्ट पर कॉल कर दो फ्लाइट को हाईजैक करने की सूचना दी है। इंदौर-भोपाल टर्मिनल पर आई अनजान कॉल ने पुलिस प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी थी। कॉलर ने फ़ोन भोपाल एयरपोर्ट पर किया और दो प्लेन को हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने की बात कही। प्लेन हाइजेक की सूचना मिलते ही भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी हो गया था। काल के चलते इंदौर से कर्नाटक जा रही फ्लाइट की तलाशी ली गई, हालांकि फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सघन चेकिंग के बाद फ्लाइट को कर्नाटक के लिए रवाना किया मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक संदिग्ध युवक उज्जवल जैन को भोपाल क्राइम ब्रांच ने कालापीपल से हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि कॉल उसने नहीं की है फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी है।