इंदौर में जिस गरबा पंडाल में गोली लगने से बच्ची की मौत हुई

…वहीं फिर बदमाशों ने चलाई दनादन गोलियां

इंदौर। अभी अभी हीरानगर थाना क्षेत्र के कबीटखेड़ी में एक गरबा पंडाल के समीप नकाबपोश बदमाशों ने एक के बाद एक दनादन गोलियां चलाई । ये वही जगह है जिसमे गोली लगने से 11 वर्षीय बच्ची की तीन दिन पहले मौत हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मौके से तीन खोल भी मिलने की सूचना है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। बदमाश कौन थे इसकी पहचान नही हुई है। बताया जा रहा है दो बाइक पर चार बदमाश सवार थे, जिन्होंने गोलियां चलाई थी।

गौरतलब है कि अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि बच्ची पर गोली किसने चलाई थी और सरेआम गोली चलने के बाद जो किसी को कुछ भी क्यों पता नहीं चल सका? पुलिस के लिए यह चुनौती थी और अब नई चुनौती सामने आ गई है।

Author: Dainik Awantika