चक्काजाम करना पड़ गया भारी पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
उज्जैन। विशेष संप्रदाय के लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चक्काजाम करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है। पहले तो पुलिस की लाठियां खाना पड़ी और बाद में कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर यातायात बाधित करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
नरवर थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा के तीन युवको पर मंगलवार रात विशेष संप्रदाय के लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वह माता की प्रतिमा विर्सजित कर लौट रहे थे। पुलिस ने मामले में धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया था। चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शनिवार दोपहर कल्याणपुरा और सेमलिया गांव के 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने करणी सेना के जिला संयोजक दिलावरसिंह चौहान के साथ एमआईटी चौराहा देवासरोड पर चक्काजाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक ग्रामीण सड़कों पर जमे रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मकान तोड़ने की मांग करते रहे। चक्काजाम से उज्जैन-देवास मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई मौके पर पहुंचे और जाम खुलाने का प्रयास किया। ग्रामीण अड़े रहे तो अतिरिक्त फोर्स बुला लिया गया। डीएसपी संतोष कोल और तहसीलदार सपना शर्मा ग्रामीणों को समझाने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण जाम खोलने के लिये तैयार नहीं थे। जिन्हें पुलिस को बलपूर्वक हटाने के लिये लाठियां चलाना पड़ गई।