सूदखोर महिला के खिलाफ एक और पीड़ित आया सामने
उज्जैन। सूदखोर महिला पूजा श्रीवास्तव से पीड़ित एक और व्यक्ति सामने आया है। गांधीनगर निवासी महेश अग्रवाल ने मीडिया के समक्ष गुहार लगाई है कि पूजा श्रीवास्तव से उसने 8 माह पहले तीन लाख रुपये लिए थे। अब तक वह पांच लाख तीस हजार रुपये पूजा को दे चुका है। लेकिन वह दे लाख और मांग रही है। वह धमकी दे रही है कि यदि यह पैसे नहीं दिए तो वह मेरी 13 साल की बच्ची को उठाकर ले जाएगी और पैसे वसूल करेगी। पुलिस में शिकायत की है , लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित महेश अग्रवाल का कहना है कि मैं गाड़ी चलाता हूं। अक्टूबर 2020 में पूजा श्रीवास्तव से मैंने 300000 रुपये लिए थे। तब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ,10 कोरे चेक तथा 10 कोरे स्टांप दिए थे। मैंने ₹300000 लिए थे और ₹530000 बैंक के जरिए पूजा श्रीवास्तव को दे चुका हूं। मैंने थाने में भी शिकायत की थी ,लेकिन कोई कार्यवाही, कोई सुनवाई हो रही है। वह कहते हैं कि चिमनगंज थाने में बुलाते हैं। दोनों का आमना-सामना कराते हैं। मैं 8 दिन से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। मेरे साथ धमकी हो रही है। रात में 11 बजे , 12 बजे कोई भी घर पर आ जाता है।पूजा श्रीवास्तव और उसका हसबैंड भी मेरे घर आते हैं। वह 200000 रुपये की और डिमांड कर रहे हैं कि दो लाख दे तब तेरे कागज वापस करेंगे। बाकी अब तक दिए हुए पैसे ब्याज पेनल्टी में पूरे हो गए, क्योंकि पैसा देने में देरी हो गई थी। दो लाख रुपये मैं कहां से दूं। मैंने तो अब गाड़ी भी बेच दी है। डर के कारण मैं घर नहीं जा रहा हूं। इधर उधर छिपता फिर रहा हूं। मेरी 13 साल की बच्ची है। वह आए दिन उठाने की धमकी देती है और बोलती है कि बच्ची को उठाकर पैसा वसूलूंगी। वह आए दिन राजनीतिक – प्रशासनिक नेताओं की मुझे धमकी देती है। उसका कहना है कि कहीं भी जाएगा तो मुझे सब जानते हैं। थाने वाले भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। उसका कहना है कि मेरे यहां नेताओं और अधिकारियों का आना जाना है। राजनेता का नाम नहीं बताया, लेकिन यह कहा था कि जहां भी जाएगा तेरी कोई रिपोर्ट नहीं लिखेगा।