चोरी की बाइक पर घूम रहे थे 2 जिलाबदर बदमाश
उज्जैन। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में भाटपचलाना पुलिस ने 2 जिलाबदर बदमाशों को चोरी के बाइक पर घूमते हुए पकड़ा। दोनों की निशानदेही पर नागदा और रतलाम से चोरी की गई बाइक बरामद की गई है।
भाटपचलाना टीआई संजय वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अक्टूबर को उज्जैन आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देश में जिले में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान रतलाम से ग्राम कमठाना की और बाइक पर 2 युवक आते दिखाई दिये। संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया तो भागने की कोशिश करने लगे। दोनों को पीछा कर पकड़ा गया और वाहन संबंधित दस्तावेज मांगे। दस्तावेज नहीं होने पर बाइक चोरी की शंका में पूछताछ के लिये थाने लाया गया। बाइक रतलाम से चोरी होना सामने आई। अन्य बाइक चोरी के संबंध में जानकारी लेने पर नागदा से चुराई गई बाइक का पता भी चल गया। दोनों का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि जिलाबदर बदमाश है। मामले में वाहन चोरी के साथ जिलाबदर आदेश का उल्लघंन करने की धारा में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।