कानपुर से परिवार लौटा तो टूटे मिले ताले
उज्जैन। कानपुर गया बैंक प्रबंधक के मकान में शुक्रवार-शनिवार रात चोरी की वारदात हो गई थी। पड़ोसी की सूचना पर परिवार लौटा और सोमवार को माधावनगर थाना पहुंचा कर शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने सामान के साथ बाइक भी चोरी की है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि यूको बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पदस्थ रामेश्वर पिता रमेशचंद्र मूलरुप से कानपुर के रहने वाले है। उनका निवास सेठीनगर में है। 2 अक्टूबर को वह परिवार के साथ अपने पैतृक घर कानपुर गये थे। 8 दिनों से सूने पड़े मकान में चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया था। पड़ोसी ने बैंक प्रबंधक को मामले की सूचना दी थी। सोमवार को लौटने पर बैंक प्रबंधक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने उनके घर से पांच हजार रुपये नगद, सोनी का टेलीविजन और घर में खड़ी बाइक क्रमांक यूपी 78 ईडब्ल्यू 9870 चोरी की ली थी। मामले की जांच के लिये पुलिस सेठीनगर पहुंची, लेकिन मकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होना सामने नहीं आए। पुलिस के अनुसार फिलहाल पुलिस बल प्रधानमंत्री की ड्यूटी में तैनात है। ड्यूटी खत्म होने के बाद वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जाएंगे। उसके बाद ही चोरों का सुराग मिल पाएगा।