मोदी के आगमन पर इंदौर -उज्जैन में हो सकती है बारिश, प्रशासन को अलर्ट जारी
इंदौर – उज्जैन सहित मालवांचल में आज शाम फिर बारिश के योग बन रहे हैं। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल में रातभर से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग ने आज इंदौर, उज्जैन, भोपाल समेत कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उज्जैन में होने वाले महाकाल लोक के लोकर्पण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन को विशेष अलर्ट जारी किया गया है। 856 करोड़ से अधिक राशि से बन रहे महाकाल लोक (पहले फेज) के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उज्जैन पहुंच रहे हैं। पीएम मंगलवार शाम 6 बजे महाकाल मंदिर पहुचेंगे। इस दौरान वे गर्भगृह से दर्शन कर 6.30 बजे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस बीच सामान्य बारिश तो ठीक है, परंतु अगर तेज बारिश हुई तो मुश्किल आ सकती है।