हथकड़ी से हाथ निकालकर भागा चोरी का आरोपित
उज्जैन। चोरी के मामले में पूछताछ के बाद आरोपित को उपजेल छोड़ने पुलिस वाहन महिदुपर जा रहा था। रास्ते में वाहन की रफ्तार कम होते ही हथकड़ी से हाथ निकालकर आरोपित कूदकर भाग निकला।
महिदपुररोड स्थित ग्राम झूठावद में रहने वाले कालू पिता बाबूलाल खारोल को पुलिस ने चोरी के आरोप में 2 साथियों के साथ गिरफ्तार कर 27 सितंबर को उपजेल महिदपुर भेजा था। पूछताछ में चोरों से नागदा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा हुआ। नागदा पुलिस पूछताछ के लिये प्रोटेक्शन वारंट पर अपने साथ ले गई। बुधवार शाम को न्यायालय में पेश करने के बाद प्रधान आरक्षक जगतसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह और अवतारसिंह पुलिस वाहन से उपजेल छोड़ने के लिये शाम 5.30 मिनट पर लौट रहे थे। जेल से कुछ दूरी पर बड़ा स्पीड ब्रेकर होने पर वाहन धीमा किया गया। उसी दौरान हाथ से हथकड़ी निकालकर कालू ने चलती गाड़ी से छलांग लगाई और भाग निकला। पुलिसकर्मी गाड़ी रोकते और पीछा करते आरोपित आंखों में धूल झोंक चुका था। उसकी करीब एक घंटे तक तलाश की गई, मामले की सूचना महिदपुर थाना पुलिस को भी दी गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। आरक्षक राजेन्द्रसिंह की शिकायत पर महिदपुर पुलिस ने आरोपित के अभिरक्षा से भागने का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि फरार हुए आरोपित के साथ उसके 2 साथी भी थे, तीनों को एक जंजीर में लगी हथकड़ी से बांधा गया था। कालू दुबला-पतला था जिसका फायदा उठाकर उसने हथकड़ी से हाथ निकाला, लेकिन उसके साथियों ने पुलिस को कुछ नहीं बताया।