हरसिद्धी मंदिर के पास वसूलीबाजों ने चलाई तलवार
उज्जैन। फूल-प्रसादी बेचने वालों से हफ्ता वसूली करने वाले बदमाशों ने बीती रात हरसिद्धी मंदिर के पास जमकर तलवार चलाई। हमले में दम्पति और एक युवक गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश शुरू की है।
हरसिद्धी मंदिर चौराहा पर रहने वाला राजेश पिता अरुण व्यास पंडिताई का काम करता है और मंदिर पास फूल-प्रसादी की दुकान चलता है। दुकान मोनू जाधव संभालता है। कुछ दिन पहले दुकानों से हफ्ता वसूली करने वाले रवि वर्मा और विजय काला का शिकायत राजेश व्यास ने पुलिस को दर्ज कराई थी। बीती रात रवि और विजय ने दर्ज शिकायत के मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया। जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों बदमाशों ने अपने साथी रोहित कहार, गणेश कहार, कार्तिक कहार के साथ मिलकर तलवार से राजेश पर हमला कर दिया। बदमाशों को देख राजेश की पत्नी रेखा और कर्मचारी मोनू बीच बचाव में आए तो हमलावरों ने उन्हे भी तलवार मार दी। मामले की जानकारी लगते ही महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हमला करने वाले भाग चुके थे। घायल दम्पति और कर्मचारी को लहूलुहान हालत में देख उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गये। पुलिस घायलों के बयान दर्ज करने पहुंची और रात में पांच नामजद और अन्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307, 327, 294, 506, 34 का प्रकरण दर्ज किया।