परिवार को किया कैद, चुराई ई-रिक्शा से बैटरी
उज्जैन। चोरों ने बीती रात ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने से पहले परिवार को मकान में कैद कर दिया। सुबह परिवार के जागने पर पूरा घटनाक्रम सामने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के भृतहरीनगर निवासी मुंशी खां ई-रिक्शा चलता है। रात 11 बजे घर पहुंचा था और घर के बाहर खड़ी की। रात में चोरों ने धावा बोला और पहले मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद रिक्शा में लगी 95 हजार कीमत की बैटरी चुराकर भाग निकले। सुबह मुंशी खां का परिवार नींद से जागा तो खुद को कैद पाया। आसपास रहने वालों को आवाज लगाई और दरवाजा खुलवाया। बाहर आने पर पता चला कि ई-रिक्शा में लगी बैटरी चोरी हो चुकी है। मुंशी खां थाने पहुंचा और घटनाक्रम बताया। पुलिस ने बैटरी चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का पता लगाया जा रहा है। शहर में प्रतिदिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। कभी बदमाश मकानों के ताले तोड़ रहे तो कभी दुकानों में वारदात की जा रही है। अब वाहनों के पार्ट्स चोरी का सिलसिला भी शुरू हो गया है।