इंदौर में 5 लाख 49 हजार में बिका 0001 नंबर

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश विजयवर्गीय ने खरीदा नंबर 9999

इंदौर। वीआइपी नंबरों की नीलामी गुरुवार शाम को खत्म हुई। जिसमें एमपी 09 जेडडी 0001नंबर 5 लाख 49 हजार रुपयो में बिका है। इस नंबर के लिए तीन दावेदार बोली लगा रहे थे। हैरानी की बात यह कि 0009 नंबर को कोई खरीदार ही नहीं मिला है। वहीं 9999 नंबर लगातार तीसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के परिवार ने लिया है। पिछली दो बार के 9999 नंबर विधायक आकाश विजयवर्गीय और खुद कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी के लिए लिया गया था। इस बार यह नंबर उनके छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय ने लिया है।

सोमवार से शुरू हुई इस नीलामी में पहले ही दिन 0001 पर एक दावेदार ने बोली लगा दी थी। लेकिन बुधवार को इसके तीन दावेदार हो गए थे और नंबर की कीमत 2 लाख 20 हजार तक पहुंच गई थी। इसके बाद गुरुवार को लगातार बोली बढ़ना शुरु हुई। शाम पांच बजे तक दो दावेदार बोली लगा रहे थे। आखिर में 5 लाख 49 हजार में यह नंबर नरेन्द्र जाट नामक व्यक्ति ने लिया है।
आशा कन्फेक्शनरी की तरफ से 5 लाख 45 हजार की बोली लगाई गई थी। इसके अलावा 0007 नंबर भी बिक गया है। हालांकि यह नंबर बेस प्राइज 50 हजार में ही बिक गया है। इस बार की नीलामी में कुल 45 नंबर बिके हैं, लेकिन 0009 नंबर को कोई दावेदार नही मिला है। पिछली बार यह नंबर ज्यादा कीमत पर बिका था

आज से नई सीरीज एमपी 09 जेडई

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त से लेकर अब तय नंबरों की तीन सीरीज खत्म हो गई है। शुक्रवार से वाहनों के नंबरों की नई सीरीज एमपी 09 जेडई शुरू हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज के वीआइपी नंबर सोमवार से शुरू हो रही नीलामी में शामिल हो जाएंगे।