खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कबड्डी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रुनीजा। मध्यप्रदेश अमेच्योर कब्बडी संघ द्वारा गत दिवस राज्यस्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता खातेगाँव देवास मे आयोजित की गई थी। उसमे गजनीखेड़ी के राहुल चौहान और अर्पित पाटीदार ने रतलाम कारपोरेशन से चयनित होकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे दोनों ने अपना शानदार खेल दिखा कर प्रतियोगिता मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने खेल से प्रभावित किया । नंदकिशोर धाकड़ ब्लॉक समन्वयक ने बताया की राहुल और अर्पित दोनो ने आने वाले समय मे कब्बडी मे उच्च स्थान पर जाकर मध्यप्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता को सिद्ध कर दिया है। दोनो प्रतिभावान खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर ओ पी हरोड़ , जे पी यादव , जीतेन्द्र यादव , मुकेश जाट सचिव रतलाम कारपोरेशन , शांति लाल सांखला , श्याम माली पूर्व सरपंच , मोहन सेन , गोवर्धन माली , रोहित चौधरी ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।