भाई के मोबाइल पर आया मैसेज, अकाउंट में डाले 50 हजार

उज्जैन। 2 दिनों से लापता युवक के पिता के मोबाइल पर शुक्रवार सुबह मैसेज और कुछ फोटो आए। कहा गया कि अपहरण हो गया है। 50 हजार रुपये भेजो, नहीं तो मार डालेंगे। परिजनों ने अकाउंट में पैसे भेज दिये। शाम तक युवक नहीं लौटा तो मामला माधवनगर थाने पहुंचा। प्रारंभिक जांच में अपहरण संदेहास्पद होना सामने आ रहा है।
माकडोन के ग्राम नांदेड में रहने वाला नितेश पिता अनोखीलाल 20 वर्ष उज्जैन के कंचनपुरा में किराए का मकान लेकर पढ़ाई करने के साथ सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसके साथ रिश्तेदार राहुल और विशाल प्रजापत भी रहते थे। 12 अक्टूबर को नितेश घर से गया था, उसके बाद नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसके भाई विकास के मोबाइल पर मैसेज आया और कहा गया कि नितेश का अपहरण हो गया है। 50 हजार दो, नहीं तो मार डालेंगे। मोबाइल पर नितेश के हाथ-पैर बंधे फोटो भी भेजे गये। परिवार देख घबरा गया और वाट्सएप पर आये अकाउंट नम्बर में 50 हजार भेज दिये गये। शाम तक नितेश नहीं लौटा तो चाचा कालू और परिजन माधवनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने पहले मामले में धारा 364-ए और 365 में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। अकाउंट नम्बर की जानकारी जुटाई गई तो अकाउंट नितेश का होना सामने आया। लेकिन मोबाइल बंद होने से लोकेशन नहीं मिल पाई। मामले में टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। मोबाइल बंद होने से लोकेशन नहीं मिल पा रही है। परिजनों से वाट्सएप पर कालिंग हुई है। युवक के मिलने पर अपहरण के मामला स्पष्ट हो पाएगा।