इंदौर में मालवा मिल-पाटनीपुरा रोड किनारे–रोडवेज की जमीन पर बनेगा शापिंग काम्प्लेक्स, 75 दुकानें टूटेंगी, विरोध
इंदौर। पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच पहले जहां मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का डिपो था, उस जमीन पर नगर निगम द्वारा शापिंग कांप्लेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है। इस कांप्लेक्स के निर्माण से रोड किनारे के 75 दुकानदार प्रभावित होंगे। इनकी दुकानें टूटेंगी। इस वजह से यहां के व्यापारी विरोध जता रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि वर्ष 1992 और वर्ष 2014 में सड़क चौड़ीकरण के लिए हमने जमीन दी। इसके बाद भी अब निगम पुन: हमें इस स्थान से हटाना चाह रहा है। इस मुद्दे पर यहां के व्यापारियों ने निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। नगर निगम की अपर आयुक्त भव्या मित्तल के नेतृत्व में निगम की टीम ने गुरुवार को इस क्षेत्र का दौरा किया था। इसके बाद शुक्रवार को निगम के अफसरों के साथ जिला प्रशासन के तहसीलदार, आरआई व पटवारी के साथ यहां के व्यापारी व रहवासियों की बैठक हुई। इसमें भी दुकानदारों ने विरोध जताया।