कृषि उपज मण्डी में सोयाबीन की बम्पर आवक, सड़क पर लगा जाम
बड़ौद। शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी बड़ौद में सोयाबीन की बम्पर आवक हुई जिसमें 3500 से 4000 हजार बोरी की आवक रही। बम्पर आवक के चलतें सडक के दोनो और किसानों के टेक्टरों की लाइन की वजह से मण्डी के बाहर जाम की स्थिति बन गयी और शाम 7 बजें के बाद तक मण्डी में सोयाबीन की नीलामी चल रही थी।मण्डी में सोयाबीन के भाव उंचे में 4700 रुपए तक नीचे में 3800 रुपए रहे।