हर्षिता का राज्य स्तर पर चयन

शुजालपुर। नगर की होनहार छात्रा हर्षिता चंद्रवंशी पिता सोमेश्वर चंद्रवंशी का चयन राज्य स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने किया। हर्षिता ने जिला स्तर पर आयोजित हुई चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। राज्य स्तर पर प्रतियोगिता 15 अक्टुबर शनिवार को हिन्दी भवन भोपाल में होगी। जिसमें हर्षिता शाजापुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष बबीता परमार, ग्रीष्मा शाह, शैलजा देशमुख ,वीणा गोयल, परमजीत कौर खालसा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।