घर पर बुलाया था नाई, दोस्तों ने बनाया था वीडियो

उज्जैन। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक के तथाकथित अपहरण का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक ने खुद षडयंत्र रचा था और रात 1 बजे ट्रेन से तराना जा पहुंचा था। उसके साथ एक दोस्त हिरासत में आया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
माधवनगर थाने पर शुक्रवार को कंचनपुरा में किराये से रहने वाले नितेश पिता अनोखीलाल के अपहरण का मामला पहुंचा था। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। युवक का मोबाइल बंद आ रहा था। पुलिस सुराग तलाशने में लगी थी, उसी बीच रात 2 बजे तराना रेलवे स्टेशन मास्टर का कॉल उसके परिजनों तक पहुंचा। पुलिस को जानकारी लगी और रात में तराना जा पहुंची। जहां से नितेश को उज्जैन लाया गया। शनिवार को पूछताछ में सामने आया कि नितेश मोबाइल पर पबजी गेम में डूब चुका था। उसे गेम खेलने के लिये पैसों की जरुरत थी। 2 दिन पहले वह लापता हुआ और हाथीपुरा में रहने वाले दोस्त दीपक के घर पहुंचा। जहां झूठी कहानी रचते हुए नाई को बुलाया और पूरे बाल कटाकर गंजा हो गया। उसके बाद दोस्त रितेश और दीपक से खुद को बंधक बनाकर वीडियो बनाया। जिसे भाई विकास के वाट्सएप पर भेज अपहरण होने का मैसेज भेज अकाउंट नम्बर देकर 50 हजार मांगे। मैसेज में लिखा कि पैसे नहीं भेजे तो मार डालेगें। परिजनों ने पैसे ट्रांसफर कर दिये। जब शाम तक नहीं लौटा तो मामला थाने तक पहुंचा। नितेश के कबूलनामे के बाद पुलिस ने दोस्त दीपक को हिरासत में ले लिया है। रितेश की तलाश जारी है।