दिवाली के पहले एडवांस सैलरी देने की तैयारी, मिल सकता है 4% बढ़ा डीए; 3 माह का एरियर
भोपाल। मध्यप्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार उन्हें अक्टूबर पेड टू नवंबर महीने का वेतन दिवाली के पहले 4 प्रतिशत बढ़े हुए डीए और तीन महीने के एरियर के साथ देने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग के तय प्रस्ताव के अनुसार कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त दिवाली के पहले 412 करोड़ रुपए आएंगे। बढ़े हुए डीए की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता और एरियर के भुगतान पर आने वाले खर्च का परीक्षण करने विभाग को नोटशीट लिखी है, जिससे शीघ्र ही बढ़े हुए डीए दिए जाने की घोषणा की जा सके। दरअसल कर्मचारी कल्याण समिति के पास कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 32 संगठनों ने पत्र लिखे हैं, जिसमें दिवाली पर बढ़े हुए डीए और एरियर का भुगतान किए जाने का आग्रह किया गया है। इस बारे में समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने वित्त मंत्री से चर्चा की है। उन्होंने कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ सैलरी का भुगतान दिवाली के पहले यानी 20 तारीख के बाद किए जाने का आग्रह किया है।