जन समस्या जानने सायकल से पहुचे एसडीएम तहसीदार
रुनीजा। आज के समय बड़े से बड़ा अधिकारी व छोटे से छोटा कर्मचारी टूव्हीलर , फोर व्हीलर से नीचे नही उतरते इन्ही साधनों से सफर कर अपने सेवा स्थल पर पहुचते है। ऐसे में एक अनुविभागीय अधिकारी (एस डी एम ) सायकल से अपने अनुविभाग के ग्रामीण अंचल पहुचकर आम जन की समस्या सुन उनका निदान करने के निर्देश देते हैं। तो विश्वास नही होता है। आज हम बात कर रहे मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के एस डी एम वीरेंद्र कटारे की जो शनिवार सुबह 8 बजे रुनिजा से तीन कीलो मीटर दूर ग्राम काछीबड़ौदा में तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ के साथ साइकिल से पहुंच कर लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याए सुनी व स्कूल,पशु चिकित्सालय एवं रुनिजा सड़क के साथ अनुसूचित जाति के सामुदायिक भवन के रास्ते संबंधित कई जगहों पर अवलोकन किया। तथा शासकीय शराब की दुकान को अन्यत्र जगह लगाने के निर्देश पटवारी, सचिव व रोजगार सहायक को देकर लोगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी को अवगत करवाकर शीघ्र उसका निदान करने के निर्देश भी दिए। दोनों अधिकारियों को जनपद प्रतिनिधि परितोषसिंह राठौर (बंजी बना) सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद चौहान व ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी ने साथ घूम कर ग्राम की समस्याओं का अवलोकन करवाया । दोनों अधिकारियों ने शांतिपूर्वक सभी लोगों की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन भी दिया गया है। सुबह इतनी जल्दी एस डी एम व तहसीदार को अपने बीच पाकर ग्रामीणों को भी आश्चर्य हो रहा था। कई ग्रामीणों ने बताया पहली बार कोई इतना बड़ा अदिकारी इतनी जल्दी सायकिल से हमारे सुध लेने पहुचा है।