माँ बगुलामुखी मंदिर को फोरलेन सड़क पर रेल से जोड़ने की माँग
सुसनेर। उज्जैन झालावाड नेशनल हाईवें की सडक को पहले चरण में उज्जैन से घौसला 27 किलोमीटर फोरलेन बनाए जाने की बात सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने ने उज्जैन सांसद अनिल फरोजिया से मुलाकात की। मुलाकात में फोरलेन रोड को उज्जैन महाकाल मंदिर से नलखेंडा मॉ बगुलामुखी मंदिर से तक जोडे जाने का बात कही। जिस पर सांसद ने आश्वस्त करते हुवें कहा कि इस मार्ग को म.प्र. की सीमा चवली तक फोरलेन से जोडे जाने को लेकर मेरे द्ववारा केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की हैं। सांसद से मुलाकात के दौरान मौजूद सांसद प्रतिनिधी मुकेश हरदेनिया,पार्षद प्रदीप सोनी,बालकल्याण शिक्षण समिति व्यवस्थापक प्रदीप बजाज ने सांसद से कहा कि इस मार्ग पर दो विश्व प्रसिद्व तीर्थक्षैत्र स्थित है। जिनके दर्शन के लिए बडी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुचते हैं। यहॉ आने वालें यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता हैं। सांसद ने कहा कि सरकार इस मार्ग को धीरे धीरे फोरलेन करने की योजना बना रही हैं। अभी कुछ हिस्से को फोरलेन से जोडा जा रहा हैं। आगे म.प्र. सीमा तक इस रोड को फोरलेन किए जाने की योजना हैं।
सड़क परिवहन मंत्री को किया आमंत्रित
सांसद फरोजिया ने बताया कि इस मार्ग को सडक से जोडने को लेकर उन्होने केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा की हैं। उन्होने बताया कि गडकरी को मॉ बगुलामुखी के दर्शन के लिए मेने आंमत्रण दिया है। वे जल्द ही नलखेंडा में स्थित मॉ बगुलामुखी मंदिर पहुंचेगें।