धान खरीदी के नाम से 4.13 लाख की धोखाधड़ी

उज्जैन। रजिस्टर्ड फर्म बताकर व्यापारी से 50 लाख की धान खरीदी करने के बाद कम भाव में बेचकर 4.13 लाख की धोखाधड़ी किये जाने के मामले में रविवार को पुलिस ने कटनी के व्यापारी के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है।
पाश्र्वनाथ सिटी में रहने वाला जितेन्द्र पिता सुरेशसिंह राजपूत उद्योगपुरी में संजना सीड्स एंड बायोटेक फर्म संचालित करते है। मार्च 2021 में कटनी के व्यापारी श्याम सुहाने ने संपर्क कर अपनी फर्म यमुना-गंगा कावेरी सीड्स हैदराबाद के नाम पर धान क्रय का अनुबंध किया। जितेन्द्र ने 2450 प्रति क्विंटल के साथ 50 रुपये कमीशन पर 50 लाख की धान खरीदी कर ली। जिसे बीज पैकिंग के लिये कृषि विभाग व राज्य बीज विभाग भेजा। जहां सामने आया कि यमुना-गंगा कावेरी नाम से कोई फर्म हैदराबाद में रजिस्टर्ड नहीं है। जिसके चलते पैकिंग नहीं की जा सकती। धान को सुरक्षित रख लिया गया। जिसे बाद में श्याम सुहाने की सहमति से 1815 प्रति क्विंटल के भाव से बेचा गया। जितेन्द्र ने नुकसान उठाने के बाद अपने पैसे मांगे तो बमुश्किल श्याम ने 11 लाख रुपये लौटाएं और 4.13 लाख देने से इंकार कर दिया। अनुबंध के बाद अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत जितेन्द्र राजपूत ने आवेदन देकर नागझिरी पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद श्याम सुहाने के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम कटनी भेजी जाएगी।