2 लाख की गाड़ी में भरी थी अवैध शराब
उज्जैन। 2 लाख की गाड़ी में अवैध शराब भरी होने की खबर मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को रूईगढ़ा और चकरावदा के बीच घेराबंदी की। गाड़ी को पीछा कर पकड़ा गया। 2 कूदकर भाग निकले। एक को हिरासत में लिया गया है।
क्राइम ब्रांच एसआई संजय यादव ने बताया कि उन्हेल रोड़ से अवैध शराब से भरी बोलेरो क्रमांक एमपी 09 सीएम 1024 गुजरने की खबर मिली थी। उन्होने टीम के साथ घेराबंदी की। 11 बजे के लगभग रूईगढ़ा और चकरावदा के बीच से बोलेरो गुजरती दिखाई दी तो रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने रफ्तार तेज कर ली। अलर्ट पर खड़ी टीम ने पीछा किया और कालियादेह रोड पर राधेश्याम राठौर के गन्ना गोदाम के साथ रोक लिया। 2 युवक कूदकर भाग निकले थे। एक हिरासत में लिया गया और बोलेरो की तलाशी ली तो 325 क्वार्टर करीब 8 पेटी देशी शराब के बरामद हो गये। पूछताछ करने पर गिरफ्त में आए युवक ने अपना नाम चंदन पिता प्रहलाद मालवीय 19 साल निवासी पीपलरावां देवास होना बताया। जिसे भैरवगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बरामद हुई शराब की कीमत 21 हजार और बोलेरो की कीमत 2 लाख सामने आई है। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। शराब आगर की ओर से लाई जा रही थी। भैरवगढ़ पुलिस मौके से भागे 2 युवकों की तलाश कर रही है, जो भैरवगढ़ क्षेत्र के रहने वाले सामने आ रहे है।