दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की

सारंगपुर दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के हतुनिया मंदसोर के निवासी 21 वर्षीय नवयुवक वासुदेव दर्जी की विगत माह 22 सितंबर को हुई निर्मम हत्या के विरोध एवं अपराधियों पर कडी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सारंगपुर एसडीएम आरएम त्रिपाठी को वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश टेलर के नेतृत्व में सौंपा गया। इस मौके पर विशेष रुप से राष्ट्रीय दर्जी सेना मध्य प्रदेश जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सोलंकी, विरेंद्र परमार एवं जूना गुजराती दर्जी समाज सारंगपुर के अध्यक्ष किशोर सोलंकी, सचिव प्रदीप कुमा चौहान, लोकेश जाधव सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे। समाजजनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि हत्या में शामिल जिन चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कार्रवाई सख्त तौर पर नहीं हो रही है। समाज के युवा होनहार वासुदेव दर्जी की निर्मम हत्या के 25 दिन गुजर जाने के बाद भी कमर से सिर तक धड अभी तक पुलिस के द्वारा बरामद नहीं किया गया। संबंधित थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई का रवैया संदेह के घेरे में है। क्योंकि जिन आरोपितों नाबालिक बताया गया है तीन नाबालिक आरोपितों सहित मुकेश पाटीदार जो कि वयस्क है के जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज न्यायालय में पेश किया जाए। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपितों की न्यायालय से रिमांड की मांग कर शक्ति के साथ पूछताछ की जाए। जिससे मृतक के सिर हाथ-पैर आधा धड का पता चल सके, ताकि मृतक के परिजनों को वासुदेव का बचा शरीर मिल जाए ताकि मृतक की अन्तिम क्रिया पूर्ण कर सके। समाजसेवी कैलाश टेलर ने मांग करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हत्या जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई के तहत आरोपितों के मकान भवनों को जमींदोज किया जा रहा है उसी के तहत मृतक वासुदेव के आरोपितों के खिलाफ मंदसोर प्रशासन के द्वारा मकान तोडने की कारवाई को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिससे दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज में काफी रोस व्याप्त है, समय रहते हत्या के अपराधियों पर कडी कार्रवाई की जाए। यदि सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में हर ग्राम, नगर से राष्ट्रीय दर्जी सेना सामाजिक संगठन दामोदर वंशीय जूना गुजरती दर्जी समाज सहित समाज के अन्य संगठनों के द्वारा सीएम हाउस भोपाल के बाहर अनशन कर धरना दिया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी मंदसोर पुलिस एवं प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण चावडा, मुरलीधर सोलंकी, लोकेश जाधव, कृष्णकांत परमार, नवीन सोलंकी, विनय मकोडिया, अशोक सोलंकी, सिंधु सोलंकी, रजनीश जाधव, भुरु मोहित सोलंकी, मेघराज सोलंकी, लोकेश सोलंकी, संदीप सोलंकी, महेश कुमार, जगदीश प्रसाद, मुकेश सोलंकी, मनीष आर्य सहित समाज जन मौजूद थे।